Kisan Rath Mobile App : किसान रथ मोबाइल एप को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा देश के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए लॉन्च किया गया है । देशभर में इस समय कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था इस लॉक डाउन की वजह से किसान अपनी फसलों को बेच नहीं पा रहे है । लेकिन अब सरकार द्वारा शुरू किये गए इस मोबाइल ऍप के माध्यम से देश के किसान अपनी फसल को ऑनलाइन बेच सकते है और व्यापारी भी इस मोबाइल ऍप के ज़रिये फसलों का ब्यौरा देख सकते है ।

Kisan Rath Mobile App क्या है?
जैसे की आप लोग जानते है कि पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण चल रहा है जिसकी वजह से पूरे देश में ३ मई तक लॉक डाउन कर दिया था और आप जानते है गेहूं जैसी रबी फसलों की कटाई का समय भी चल रहा है लेकिन देश में लॉक डाउन की वजह से अपनी फसल और सब्जी बेचने में काफी परेशानी हो रही है।
इसी परेशानी को देखते हुए कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा फसलों की कटाई से लेकर उसे मंडी तक पहुंचाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े इसीलिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किसान रथ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया है अब किसान Kisan Rath Mobile App के माध्यम से आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं ।
एप्प | Kisan Rath Yojana Application |
Under | Ministry of Agriculture & Farmers Welfare |
Beneficiaries | Farmers, FPO, Traders |
Download | किसान रथ मोबाइल एप्प डाउनलोड |
आधिकारिक वेबसाइट | kisanrath.nic.in |
Check online | Kisan Rath Registration online |
Benefits | Transport service provider to farmers |
Category | Application form farmers |
Kisan Rath Mobile App का उद्देश्य
जैसे की आप लोग जानते है कि इस समय पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है जिसकी वजह से किसान अपनी फसलों को बेच नहीं पा रहे है और उन्हें काफी नुकसान हो रहा है तथ उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस परेशानी को देखते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने किसान रथ मोबाइल ऍप को लॉन्च किया है अब देश के किसान और व्यापारी इस किसान रथ मोबाइल एप के माध्यम से आसानी से फसलों की खरीद और बिक्री कर सकेंगे ।किसान रथ एप किसान और व्यापारी के बीच एक चेन बनाएगी जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत पड़ेगी।
किसान रथ मोबाइल एप को डाउनलोड कैसे करे ?
- देश के जो किसान भाई इस ऑनलाइन ऍप का लाभ उठाने के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सबसे पहले आपको अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा । गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च बार में Kisan Rath टाइप करके सर्च करना होगा ।
- सर्च करने के बाद आपको Kisan Rath App को डाउनलोड करना होगा । आपको बता दे कि गूगल प्ले स्टोर पर इस तरह की अन्य एप भी हैं पर आपको NIC eGov द्वारा बनाई गई ऐप को ही इन्स्टाल करना है जो केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा बनाई गई है।

- इस तरह आप बिना किसी परेशानी के इस किसान रथ ऍप को आसानी से डाउनलोड कर सकते है
किसान रथ मोबाइल एप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
आप इस ऍप का इस्तेमाल कैसे कर सकते है हम आपको नीचे बताने जा रहे है ।
- ऍप को डाउनलोड करने के बाद आपको मोबाइल ऍप को ओपन करना होगा । ऍप ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।इस होम पेज पर आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा ।

- अपनी भाषा का चयन करने के बाद आपको ऊपर तीन विकल्प Farmer’, ‘Trader’, ‘Service Provider’ दिखाई देंगे । अगर आप किसान हैं तो आपको “Farmer” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर किसान रथ एप पर ऑनलाइन लॉगिन करना होगा ।

- अगर आप पहले से ही पंजीकृत नहीं है तो आप ‘Sign In’ के नीचे दिये गए “Don’t have an account ? Register” के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं।

- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, तहसील, गाँव आदि भरनी होगी ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।आपको सभी जानकारी सही से भरनी है क्यूंकि आपके द्वारा भरें गए किसान रथ एप्लीकेशन फॉर्म के आधार पर ही आपसे व्यापारी और सर्विस प्रोवाइडर संपर्क करेंगे।
- इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा ।
Kisan Rath Mobile App के लाभ
- किसान रथ मोबाइल ऍप के ज़रिये फसलों की खरीद और बिक्री दोनों में आसानी होगी।
- इस मोबाइल ऍप का लाभ देश के सभी किसान और व्यापारी उठा सकते है ।
- यदि आप व्यापारी हैं तो आपको कंपनी का नाम, अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इस ऍप से किसानों और व्यापारियों को परिवहन वाहनों (ट्रक या अन्य सामान ढ़ोने वाला वाहन) के बारे में जानकारी मिलेगी।
- इस मोबाइल ऍप के माध्यम से ट्रांसपोटर्स भी सामान की ढुलाई के लिए अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- Kisan Rath App पर किसान अपनी फसल को पूरा ब्यौरा भी आसानी से देख सकते है । उसके बाद परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली नेटवर्क कंपनी किसानों को उस माल को पहुंचाने के लिए ट्रक और किराये का ब्यौरा उपलब्ध कराएंगी।
- इस ऍप पर आप कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से खेती की अन्य जरूरतों के लिए मशीनरी भी बुक कर सकते हैं।
- इस मोबाइल ऐप पर 14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों (सीएचसी) के 20 हजार से अधिक ट्रैक्टर भी रजिस्टर्ड हैं। जिससे देश के किसानों के साथ ट्रांसपोर्टरों को भी काम मिलेगा, जिसका दोनों को काफी फायदा होगा ।
- किसान द्वारा दर्ज ढुलाई के माल की मात्रा व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों दोनों को दिखाई देगा।
- कारोबारियों को अपने क्षेत्रों में बिक्री के लिए उपलब्ध कृषि उपज का पता चल जाएगा और वे विभिन्न किसानों के द्वारा भेजे जा सकने वाले कृषि वस्तुओं को जुटाकर उसे खेत से उठाने के लिए ट्रक की व्यवस्था कर सकते हैं।
Kisan Rath App FAQ
Who launched Kisan rath Mobile App?
Union agriculture minister Narendra Singh Tomar launched transport aggregator mobile app – Kisanrath.
किसान रथ एप्प क्या है?
यह ऐप किसानों, व्यापारियों को परिवहन वाहन की खोज में सुविधा प्रदान करेगा। कृषि या बागवानी उपज का परिवहन करने के लिए।
अगर आप योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखे.