Sarkari latrine Yojana list | ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2022

Sarkari latrine Yojana list 2022 | PM Gramin Sochalay List 2022 | ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2022 | यूपी ग्रामीण शौचालय लिस्ट | प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट | Swachh Bharat Mission Gramin Toilet List

शौचालय सूची ऑनलाइन कैसे देखे, ग्रामीण शौचालय लिस्ट डाउनलोड करे और New Sauchalay List 2022 की पूरी जानकारी हिंदी में

ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2022: नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपको ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2022 कैसे देखनी है। इसके बारे में जानकारी साझा करने जा रहें हैं। इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़े।

दोस्तों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत “शौचालय निर्माण योजना” की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब परिवार जो स्वयं का शौचालय बना पाने में असमर्थ हैं, ऐसे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है।

Sarkari latrine Yojana list
ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2022

Sarkari latrine Yojana list

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस शौचालय लिस्ट में अपना नाम खोजना चाहते है तो वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आसानी से देख सकते है और ग्रामीण क्षेत्रो के जिन लोगो ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह जल्द से जल्द स्वच्छ भारत मिशन के तहत आवेदन करे और अपने घरो में शौचालय बनाये ।आप इस पोर्टल पर निम्नलिखित राज्यों  की New Sauchalay List देख सकते है । आप इस शौचालय लिस्ट को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते है ।यहाँ नीचे हम आपको  Sauchalay List 2022 ग्रामीण  सूची के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

PM Sochalay Nirman Yojana Overview

योजना का नाम प्रधानमंत्री शौचालय निर्माण योजना
शुरुआत सन 2017-18 में
योजना की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग
मूल योजनास्वच्छ भारत अभियान
सम्बंधित विभाग / मंत्रालयआवास एवं शहरी मंत्रालय / जल शक्ति मंत्रालय- ग्रामीण
SBM-Urban Portalswachhbharaturban.gov.in
SBM-Gramin Portalhttp://sbm.gov.in/
Sarkari latrine Yojana list

Assam Swanirbhar Naari Scheme 2022: Apply Online, Eligibility & Benefits

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन क्या है?

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। इस हेतु सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

यह योजना ऐसे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है जिनकी आर्थिक स्थिति काफी ख़राब है, जिसके कारण वह घर में शौचालय का निर्माण नहीं करवा पा रहे हैं एवं शौच करने के लिए घर से बाहर खुले में जाने को विवश है।

खुले में शौच करने से कई गंभीर बीमरियां पनपती ह।. इन्ही सभी बातों को ध्यान में मुफ्त शौचालय योजना की शुरुआत की गयी है।


बिहार राज्य फसल सहायता योजना

Swachh Bharat Mission 2022 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि देश के ग्रामीण क्षेत्रो के बहुत से ऐसे लोग है जिनके घरो में अभी भी शौचालय नहीं है और कुछ आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण भी अपने घरो में शौचालय नहीं बनवा पाते इस समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया है । इस Swachh Bharat Mission 2022 के अंतर्गत  केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब लोगो के घर में मुफ्त में शौचालय बनवायेगे ।

भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को शौचालय अनुदान देकर घर में शौचालय बनवाने में सहायता प्रदान करना । इस योजना के ज़रिये ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना ह और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी स्वच्छता को बढ़ावा देना। प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के ज़रिये सामुदायिक प्रबंधन और पर्यावरणीय सफाई व्यवस्था का विकास करना।


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 

शौचालय निर्माण योजना (ग्रामीण और शहरी) की विशेषताएं-

  • इस योजना के तहत लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।
  • खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी।
  • शौचालय निर्माण योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में मुफ्त में शौचालय निर्माण के लिए सरकार वित्तीय सहायता देती है।
  • इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए केंद्र सरकार 12000 रूपए की वित्तीय सहायता देती है।
  • स्वच्छ भारत अभियान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की गति में तेजी लाने के लिए।
  • सामुदायिक प्रबंधन और पर्यावरणीय सफाई व्यवस्था का विकास करना।

शौचालय सूची 2022 ऑनलाइन देखें ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी Sauchalay List में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

सर्वप्रथम लाभार्थी को स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

Swachh Bharat Mission Home Page | Sarkari latrine Yojana list
Swachh Bharat Mission Home Page

इस होम पेज पर आपको A 03]Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको स्टेट ,डिस्ट्रिक्ट , ब्लॉक आदि का चयन करना होगा ।

Swachh Bharat Mission
Swachh Bharat Mission

इसके बाद आपको View Report के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपके सामने ग्रामीण शौचालय सूची खुल जायेगा ।अब आप इस सूची में अपने नाम की जांच कर सकते है ।


विकलांग स्कूटर योजना 2022 क्या है?

Pradhan Mantri Shauchalay Yojana में ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सर्वप्रथम अपने नज़दीकी पंचायत भवन कार्यालय में जाकर स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री शौचालय योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करे एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को पंचायत कार्यालय में जमा करा दें।
  • आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन फॉर्म की जांच की जायेगी एवं यदि आप पात्र पाए जाते हैं तो आपको योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि आपके खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी।

स्वच्छ भारत मिशन की राज्यवार वेबसाइट की सूची

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशडायरेक्ट लिंक
अंडमान एंड निकोबार आईलैंडयहां क्लिक करें
आंध्र प्रदेशयहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़यहां क्लिक करें
कर्नाटकायहां क्लिक करें
केरलायहां क्लिक करें
मध्य प्रदेशयहां क्लिक करें
महाराष्ट्रयहां क्लिक करें
उड़ीसायहां क्लिक करें
पंजाबयहां क्लिक करें
तेलंगानायहां क्लिक करें
त्रिपुरायहां क्लिक करें
वेस्ट बेंगलयहां क्लिक करें
जम्मू एंड कश्मीरयहां क्लिक करें
Sarkari latrine Yojana list

ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2022 से सम्बंधित कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर

पीएम शोचालय योजना क्या है?

इस स्कीम के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को शोचालय का निर्माण कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

इस स्कीम के अंतर्गत कितने रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

इस स्कीम के अंतर्गत शोचालय निर्माण के लिए 12000/- रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

ग्रामीण शोचालय सूची ऑनलाइन कैसे देखें?

इस लेख में हमने New Sauchalay List ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है।

शोचालय सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

शोचालय सूची देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://sbm.gov.in/sbmreport/home.aspx है।

Leave a Comment