Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022 – बिहार राज्य फसल सहायता योजना

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana : बिहार सरकार के तरफ से बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | Bihar Fasal Bima Yojana लिए आवेदन करने के लिए बिहार सरकार एक तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है | इसमें आवेदन करने की तिथि को लेकर भी जानकारी दी गयी है | ऐसे किसान जो भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करे |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

Bihar Fasal Sahayata Yojana Kya Hai?

बिहार सरकार ने बिहार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उसमें अगर किसी किसान का खरीफ पाक में नुकसान हुआ है तो सरकार उसकी फसल की भरपाई करेगी। अगर किसान की फ़सल में 10% नुकसान हुआ है तो उसमें किसान को ₹7500 प्रति हेक्टर मिलेगा। अगर किसान का 20% से अधिक नुकसान हुआ है तो ऐसे में बिहार सरकार ₹10,000 मिलेगी। अगर किसान के खरीफ पाक में धान, मक्का, सोयाबीन है तो या कोइ भी खरीफ पाक हो सभी पाक के लिए Bihar Kharif Paak Bima Yojana के सहायता से मिलेगा। इस आर्टिकल की सहायता से हम और भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

योजनाBihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022
प्राधिकरणसहकारिता विभाग
योजना का नामबिहार राज्य फसल सहायता योजना
राज्यबिहार
प्रारंभ लागू करें01.08.2022
मोड लागू करेंऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pacsonline.bih.nic.in/
टोल फ्री नं.1800 1800 110

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

Bihar Fasal Bima Yojana Benefit

  • किसान की फ़सल में 20% तक नुकसान हुआ है तो आवेदक को ₹7500 प्रति हेक्टर धनराशि मिलेगी।
  • अगर किसान के फ़सल में 20% से अधिक नुकसान होता है तो किसान को ₹10,000 की धनराशि प्रति हेक्टर मिलेगा।

कैट रजिस्ट्रेशन 2022 शुरू

बिहार राज्य फसल सहायता योजना की प्रमुख विशेषताएं

  • पुनः आवेदन करने में आवश्यकता अनुसार विभागीय कॉल सेंटर एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा सहायता
  • खरीफ मौसम के सभी प्रमुख फसलें यथा अगहनी धान, भदई मकई एवं सोयाबीन शामिल
  • निशुल्क आवेदन प्रक्रिया
  • रैयत एवं गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसानों के लिए
  • ₹7500 प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर)
  • ₹10000 प्रति हेक्टेयर (20% से अधिक क्षति होने पर)

डॉक्टर ऑन व्हील्स योजना 2022

बिहार खरीफ फसल सहायता योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • कृषि यंत्र खरीद पर सरकार द्वारा 75% तक अनुदान मिलेगा
  • इस Bihar Fasal Sahayata Yojana 2022 में किसान को रैयत और गैर रैयत इन दोनों के लिए आवेदक को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना से उन किसान को भी लाभ मिलेगा जो नगर पंचायत क्षेत्र से जुड़े हुए है।
  • Bihar Kharif Paak Bima Yojana में किसान एक योजना से अधीक खरीफ फसल के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में जो धनराशि मिलेगी वो प्रति हेक्टर के नुकसान के मुताबिक मिलेगा।

फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार संख्या (पंजीकरण के लिए )
  • आधार रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर (OTP के लिए )
  • बैंक खाता का विवरण।
  • आवेदक का फोटो
  • पहचान पत्र

रैयत किसान के लिए

गैर रैयत किसान के लिए

रैयत और गैर रैयत दोनों किसान के लिए

  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो (50Kb)
  • आवेदक का पहचान पत्र (400kb से कम)
  • आवेदक के बैंक खाते का पहला पेज(400kb से कम)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (400kb से कम)

How to Apply Online for Fasal Sahayata Yojana

खरीफ 2022 के लिए निम्न में से किसी भी एक माध्यम से आवेदन कर सकते हैं –

  • सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल – https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/Login.aspx
  • मोबाइल पोर्टल ई सहकारी मोबाइल एप (गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है)
  • कॉल सेंटर (सुगम) पर फोन के माध्यम से – (टोल फ्री नंबर 1800 1800 110)
  • फॉर्म भरने में किसी भी तकनीकी प्रश्न के लिए कृपया [email protected] पर संपर्क करें

Note – आवेदन के समय किसानों को सिर्फ फसल एवं बुवाई का रकबा की जानकारी देना है |

महत्वपूर्ण तिथि

प्रारंभ तिथि लागू करें01.08.2022
अंतिम तिथि लागू करें31.10.2022

FAQ’s Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

What is the Official Website of Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana ?

आधिकारिक वेबसाइट – https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/Login.aspx

बिहार राज्य फसल सहायता योजना का ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा ?

बिहार के नागरिक 01 August 2022 से बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

बिहार राज्य फसल सहायता योजना का ऑनलाइन निबंधन/ आवेदन शुरू हो चुका है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप बिहार सरकार, सहकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment